चंबा, कुल्लू में भूकंप
चंबा और कुल्लू जिले में रविवार सुबह 11.22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से प्रदेश में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम को भूकंप के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान की सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं। भूकंप के ये झटके महज 20 से 25 सेकंड तक ही रहे।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 रही। गौरतलब है कि जिला चंबा भूकंप की दृष्टि से जोन पांच में शामिल है। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने बताया कि रविवार सुबह आए भूकंप के झटकों की वजह से जिला चंबा में किसी प्रकार की अप्रिय घटना के घटित न होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।