एनएचपीसी सीबीआईपी इंडिविजुअल अवार्ड से सम्मानित
एनएचपीसी को विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु सीबीआईपी इंडिविजुअल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एनएचपीसी के सीएमडी आरके बिश्नोई ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से यह अवार्ड प्राप्त किया। आरके बिश्नोई के पास जलविद्युत परियोजना संरचनाओं के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 35 से अधिक वर्षों का विशाल और समृद्ध अनुभव है। वे वर्ष 1989 में टीएचडीसीआईएल में इंजीनियर के स्तर पर शामिल हुए और विभिन्न क्षमताओं में कार्य करते हुए वर्ष 2013 में महाप्रबंधक के स्तर तक पहुंचे।
इसके बाद वर्ष 2016 में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत हुए। उन्होंने डिजाइन विभाग का नेतृत्व करने के अलावा कार्यपालक निदेशक विष्णुगाड़-पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 444 मेगावाट का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। इनके पास टिहरी, कोटेश्वर और विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजनाओं के साथ काम करते हुए कई प्रतिष्ठित उपलब्धियां हैं। वह सितंबर 2019 में टीएचडीसीआईएल के निदेशक तकनीकी बने और 2021 में टीएचडीसीआईएल के सीएमडी के रूप में पदभार संभाला। -एचडीएम