विनोद चड्ढा कुठेड़ा, बिलासपुर
घुमारवीं उपमंडल की मैहरी काथला पंचायत के शिव दुर्गा मंदिर परनाल में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन दरिद्र नारायण कल्याण समिति घुमारवीं के सौजन्य से किया गया। संस्था के अध्यक्ष शहजाद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के सचिव जगदीश चंद गांव परनाल के बेटे की 31वीं जयंती पर किया गया जिसमें यह लगातार 10वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 80 रक्तवीर व रक्तवीरांगनाओं ने रक्तदान किया।
शिविर में मैहरी काथला पंचायत के साथ लगती बम्म, लद्दा पंतेहड़ा, सलाओं पंचायत के साथ-साथ दूर-दूर क्षेत्र से आकर लोगों ने रक्तदान किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी के एनएसएस छात्रों ने वालंटियर के रूप में रक्तदान शिविर में अपना अहम योगदान दिया। रक्तदान के लिए आईजीएमसी शिमला की मेडिकल टीम में डाक्टर साहिल, टैक्नीशियन सीएल कश्यप प्रवीण, नवीन सूद, लाल चंद व ड्राइवर प्रकाश चंद ने सेवाएं दी। शिविर में रक्तदाताओं को हरड़, दाडू व अर्जुन के पौधे बांटे गए।
संस्था के सचिव जगदीश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान के मौके पर ऑल इंडिया रजिस्ट्रड़ पिंगला अनाथालय पटियाला से टीम बुलाई गई थी जिसमें क्षेत्र के लोगों के बहुमूल्य सहयोग से नए व पुराने पहनने योग्य कपडे तथा अनाज की भारी मात्रा एकत्रित कर गाड़ी को हरी झंडी के साथ भेजा गया। शिविर में आए हुए सभी रक्तदाताओं तथा सहयोगी लोगों के लिए फलाहार, जूस तथा भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके मैहरी काथला पंचायत प्रधान कांता शर्मा, उपप्रधान लोकेश ठाकुर, बम्म प्रधान मनीष पंडित, पंतेहड़ा प्रधान नीरज शर्मा, पूर्व प्रधान शीतल भारद्वाज, महिला मंडल प्रधान सुरेंद्रा शर्मा, संस्था की ओर से मिलाप सिंह, आर्गेनाइजर पीसी धीमान, अमरनाथ सोहेल, सत्यदेव, उमेश दत्त, कालीदास, नंदलाल, मनोज, ध्यान सिंह, राजीव चंदेल, सरला देवी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।