घणा में सालाना ग्रामीण
धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत घणा गांव में सालाना ग्रामीण मेले में बड़े दंगल के लिए छिंज आ आगाज हुआ। समस्त सम्माननीय ग्रामीण अपने दम पर इस छिंज मेला का आयोजन करवाते हैं। इसमें पंचायत के साथ हर घर लोग अपना सहयोग देते हैं। यह मेला सबसे पुराना है। लौल मैदान में पहलवान दम दिखाने उतरते हैं। इस मेले में डेढ़ दर्जन पंचायतों के लोग हिस्सा लेते हैं। इसमें मिट्टी के बर्तन और अन्य चीजों के स्टाल सजते हैं। आपसी भाईचारे का यह मेला सबसे बड़ा प्रतीक है।