गद्दी कल्चर को प्रोमोट
गद्दी कल्चर को प्रोमोट करने के लिए एक लड़की ने अनूठा तरीका अपनाया है। इस लड़की का नाम अंजलि शर्मा है। धर्मशाला की रहने वाली अंजलि शर्मा कई चोटियों को फतेह कर चुकी है। GEMS परिवार की सदस्य अंजलि शर्मा गद्दी समुदाय की पहली लड़की बनी जिसने दक्षिण अफ्रीका के Mount Kilimanjaro पर फतह हासिल की है । इसके अलावा भारत देश की पहली महिला जिसने साड़ी परिधान में यह चढ़ाई चढ़ी है । इस उपलब्धि पर जेम्स के संस्थापक संजय चाडक ने कहा कि मैं उन सभी सज्जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हुँ , जिन्होंने इस बहादुर लड़की की इस उपलब्धि को हासिल करने में आर्थिक सहायता प्रदान की है । बहरहाल अंजलि शर्मा माउंटेन गर्ल बनकर उभरी है।