गगल एयरपोर्ट
गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में गगल में व्यापार मंडल और ग्रामीणों ने बैठक की। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश सरकार गगल एयरपोर्ट के विस्तार की बजाय कोई और विकल्प तलाश करे, ताकि हजारों लोगों को उजाड़ने से बचाया जा सके। लोगों ने कहा कि गगल एयरपोर्ट के रनवे से 25 मीटर आगे वैसी ही एक और हवाई पट्टी बना दी जाए।
दूसरा विकल्प यह है कि सरकार इस हवाई अड्डे का विस्तार किसी और दिशा में यानी उस दिशा में कर सकते हैं जिससे विस्थापन नहीं हो। सरकार उस जगह बड़ा हवाई अड्डा बना दे, जहां हजारों बीघा जमीन खाली पड़ी है या फिर नगरोटा सूरियां के पास पौंग बांध की खाली पड़ी हजारों बीघा भूमि पर एयरपोर्ट का निर्माण करे। इस दौरान व्यापार मंडल गगल के प्रधान देवेंद्र कोहली, ग्राम पंचायत गगल के पूर्व प्रधान सतीश धीमान मौजूद रहे।