गगरेट पुलिस
गगरेट पुलिस ने तस्करी कर पंजाब ले जाई जा रही चीड़ की लकड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लकड़ी जब्त कर ली है। जांच के दौरान ट्रक से 25 मोच्छे बरामद किए गए हैं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लकड़ी को कहां से काटकर बेचा जाना था।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि गगरेट पुलिस ने आशा देवी मंदिर के समीप नाका लगाया था। इस दौरान एक ट्रक होशियारपुर की ओर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने जब इसकी रोककर तलाशी ली तो इसमें चीड़ की लकड़ी के 25 मोच्छे पाए गए। पुलिस ने ट्रक चालक मनोज कुमार और दीपक मुरा दोनों निवासी अंबोटा से इसके वैध दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन वे प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 1.31 लाख रुपये आंकी गई है। वन्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए चीड़ के पेड़ों का कटान प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद चीड़ के जंगलों को नष्ट किया जा रहा है। हैरत की बात है कि जंगलों की रखवाली के लिए वन विभाग के कर्मचारी हर बीट में तैनात हैं, लेकिन चोरी से काटे जा रहे पेड़ों का वन विभाग को पता ही नहीं चला। डीएसपी डाॅ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।