खाई में लुढ़की एंबुलेंस
चम्बा: चम्बा-तीसा मार्ग पर रविवार सुबह लगभग 3 बजे के करीब इंडनाला के पास एक एम्बुलैंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें ईएमटी की मौत हो गई तथा चालक घायल हो गया। घायल का उपचार मेडिकल काॅलेज चम्बा में चल रहा है। *मृतक ईएमटी की पहचान अयूब खान (30) पुत्र लालदीन निवासी गांव जनूह डाकघर गनेड़ तहसील चुराह के रूप में हुई है जबकि घायल एम्बुलैंस चालक की पहचान प्रमोद कुमार (40) पुत्र दुर्गा निवासी गांव आसीन डाकघर डुगली तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है।*
दुर्घटना के बाद चम्बा थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मेडिकल काॅलेज में आकर चालक के बयान दर्ज किए। बताया जा रहा है कि तीसा अस्पताल से रैफर किए मरीज को चम्बा मेडिकल काॅलेज में छोड़ने के बाद एम्बुलैंस तीसा की तरफ जा रही थी तो इस दौरान इंडनाला के पास पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई।
रात को वाहन के गिरने की सूचना काफी देरी के बाद मिली, जिसके बाद चम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा आसपास के लोगों की मदद से दोनों ईएमटी व चालक को सड़क तक पहुंचाया, जहां ईएमटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो चालक को उपचार के लिए चम्बा लाया गया। रविवार दोपहर को ईएमटी के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की पुष्टि एयपी चम्बा अभिषेक यादव ने की है।