धर्मशाला: धर्मशाला के अंतर्गत खनियारा के इन्द्रू नाग में आई बाढ़ में शनिवार को मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, किसान सेल, एससी सेल एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने की मांग रखी।
इसके अतिरिक्त करीब 50 से अधिक गंभीर रूप से प्रभावित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और आंशिक रूप से प्रभावित लोगों की भी आर्थिक मदद करने की मांग उठाई। कांग्रेस पदाधिकारियों का मुख्यमंत्री से कहना था कि सत्ता से बाहर रहते हुए भी पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर है लेकिन स्थानीय शासन एवं प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठा।
उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा की ओर से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 4 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और सुधीर शर्मा टीम के करीब 65 सदस्य दिन-रात राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि गत दिन आई इस प्राकृतिक त्रासदी में दो लोग उपचाराधीन हैं जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी है।
इसके अतिरिक्त 50 भेड़-बकरियाँ मरी हैं। कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने उक्त मांगों पर जल्द करवाई नहीं की तो जनहित में कांग्रेस उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी।।