गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में मॉनसून सत्र की तारीख का ऐलान हो गया है. इस बार मॉनसून सत्र 10 अगस्त से शुरू होगा जो 13 अगस्त तक चलेगा. इसके अलावा प्रदेश के अस्पतालों से डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए कैबिनेट बैठक में डॉक्टरों के 500 पद भरने की भी मंजूरी मिली है. इसमें से 200 पद वॉइन इंटरव्यू से और 300 पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे.
कैबिनेट ने राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 880 पदों को भरने का भी फैसला लिया। वहीं, दंत स्वास्थ्य सेवा विभाग में चिकित्सा अधिकारियों (दंत चिकित्सा) के 19 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने का भी निर्णय लिया है. इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही जिला सिरमौर के काफोटा में प्रखंड चिकित्सा कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया.