कैंट बोर्ड योल
कैंट बोर्ड योल के विघटन को लेकर 27 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हो गई। इससे स्थायी स्टाफ को तो कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर तैनात करीब 150 कर्मी बेरोजगार हो गए। ये पिछले पांच साल से कैंट बोर्ड हाई स्कूल योल में अध्यापक, कार्यालय में लिपिक, अस्पताल के वाहनों के चालक, सफाई कर्मचारी और टोल बैरियर पर कार्य कर रहे थे।
बिना किसी अग्रिम नोटिस से इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। इन सभी कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और विधायक सुधीर शर्मा से गुहार लगाई है कि 150 कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं। इनका ईपीएफ भी कटता था। इसका भी कोई समाधान नहीं हो पाया।