खबर आज तक

Himachal

केसीसी बैंक चेयरमैन ने माना, एनपीए बड़ा चैलेंज,

पैंशनरों के लिए कही यह बात , यूपीआई से इतने दिन में जुड़ेगा बैंक

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

हिमाचल में 18 लाख 41 हजार ग्राहकों को सेवाएं दे रहे केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने माना है कि एनपीए मौजूदा दौर में सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने दावा किया है कि अगले चार माह के भीतर एनपीए की बड़ी रिकवरी का आंकड़ा हिमाचल की जनता के सामने होगा। उन्होंने कहा कि कुल लोन 4100 करोड़ है। इसका 30 फीसदी धन एनपीए में है। मौजूदा समय में बैंक की वर्किंग कैपिटल 15 हजार तीन सौ तिहतर करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि डिफाल्टरों से रिकवरी की प्रोसेस तेज हो गई है। इसमें हर तरह की कार्रवाई की जा रही है। लीगल एक्शन भी लिया जा रहा है।

बैंक को फायदे में दर्शाते हुए उन्होंने आगे कहा कि सड़कों पर उतरे सैकड़ों रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगें जायज हैं। इसके लिए उन्होंने शीघ्र मीटिंग बुलाई है। केसीसी बैंक के सेवारत कर्मचारी सैलरी का चार फीसदी डीए कंट्रीब्यूट करते हैं। इस बारे में एमडी को भी कह दिया है। इसमें कुछ सर्विंग इंप्लायज की भी रिजर्वेशन है। मामले का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। फिजूलखर्ची के सवाल पर भारद्वाज ने कहा कि बैंक उनके कार्यकाल में कोई पैसा इधर उधर खर्च नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई एक्सपोजर विजिट नहीं हुई। इसके तहत कई विदेशी दौरे भी होते हैं। मौजूदा समय में कोई गिफ्ट नहीं चलता है। डिफाल्टरों से लोन की रिकवरी की प्रोसेस शुरू हो गई है। जल्द ही इसके नतीजे आने वाले हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पंद्रह जुलाई से पहले बैंक यूपीआई से जुड़ेगा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top