कांगड़ा। हिमाचल सरकार में पंचायती राज मंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह मंगलवार को कांगड़ा के शाहपुर रैत पहुंचे जहां स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस और पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका जोर दार स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रैत ब्लॉक भवन का मामला उठाया। साथ ही मनरेगा की ऑनलाइन हाजरी के खिलाफ भी पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतीराज मंत्री को ज्ञापन सौंपा ओर इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाने की मांग रखी।
इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौरा जा रहे थे और शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा यहां पर उनका स्वागत किया गया और यहां कुछ लोगो की समस्याएं है जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने उन्हें पंचायती राज्य और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेवारी सौंपी है। पंचायतीराज संगठन रिड की हड्डी है इस विभाग में काम करने के लिए बहुत है। वे खुद भी जिला परिषद के अध्यक्ष रहे है।
ऐसे में इस विभाग को नजदीकी से जानते है। और जल्दी अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और प्रदेश में केंद्र की कितनी योजनाएं चल रही है कितना फंड आ रहा है ओर नई योजनाओं को क्यो नही प्रदेश में लाई गई। इसको लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश भर में पंचायती राज ओर ग्रामीण विकास विभाग में कितने पद खाली है इसकी रिपोर्ट भी ली जाएगी और उन पदों को भरने की कवायद भी जल्दी शुरू किए जाएंगे।
इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी की मांग पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितिया अन्य राज्यों से अलग है ऐसे में कई जिला के जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी में आ रही दिक्कतों को उनके समक्ष की मांग रखी गई है और वह इस मांग को केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे और केंद्रीय मंत्री से मिलकर भी उन्हें इससे अवगत करवाएंगे कि हिमाचल दुर्गम क्षेत्र है और हिमाचल को इसमें रियायत दी जाए। वही उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ रिकवरी जो शिकायतें आई है उनका जल्द निपटारा करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए जाएंगे।
वही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने नया भवन निर्माण की मांग की है । रेत ब्लॉक का भवन जो कि 1959 में बना है उसकी हालत काफी खराब है और ये भवन को ऑपरेटिव सुसाईटी के नाम है इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी ब्लॉक को बजट की कमी नही आने दी जाएगी।
उन्होंने इस दौरान भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश को 75 हजार करोड़ के कर्ज के बोझ तले दबा दिया है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में इस तरह की योजनाएं लाई जाएंगी ताकि प्रदेश अपने पांव पर खड़ा हो सके और प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे चुनावों में किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा