केंद्रीय विश्वविद्यालय
सोमवार को कांगड़ा-चंबा केग सांसद किशन कपूर ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रदेश सरकार व आला अधिकारी सीयू के मसले को उठाने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के नकारात्मक रवैये के चलते धर्मशाला में केंद्रीय यूनिवर्सिटी का स्थायी कैंपस नहीं बन सका है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से आग्रह किया है कि धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस न बन पाने के पीछे जिन अधिकारियों का अहम रोल रहा है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गुमराह कर रहे है कि केंद्रीय मंत्रालय ने साइट को रिजेक्ट कर दिया है, लेकिन वास्तु स्थिति यह है केंद्रीय यूनिवर्सिटी के स्थायी कैंपस के लिए प्रदेश सरकार भूमि स्थानांतरित नहीं कर पाई है।
सांसद किशन कपूर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भी इसमें बराबर की जिम्मेदारी है कि वे इसकी स्थापना करवाने में विफल रहे, जिनमें मैं भी आता हूं, लेकिन मैं समय-समय पर सीयू के लिए आवाज उठाता रहा हूं। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि सीयू धर्मशाला कैंपस की स्थापना धर्मशाला में ही होगी, लेकिन उसके लिए जमीन हिमाचल सरकार ने देनी है, जो कि अभी तक नहीं मिल पाई है। उन्होंने अफसोस जाहिर किया जब जमीन ही नहीं मिलेगी तो कैंपस कैसे बनेगा। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द सीयू की स्थापना के लिए प्रभावी कदम उठाए।