कृषि विभाग
रिटायरमेंट के बाद कृषि विभाग से जुडक़र की खेती, पंचरुखी के किसान ने किया कमा
मोनिका शर्मा, धर्मशाला।
हिमाचल में कृषि विभाग किसानों के लिए शानदार काम कर रहा है। विभाग की योजनाएं किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इसकी एक मिसा कृषि विभाग पंचरु खी की पढियारखर पंचायत के लछूं गांव से सामने आई है। इस गांव के अनिल मित्रा तीन हेक्टेयर में खेती कर रहे हैं। साल 2017 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पैतृक जमीन में पारंपरिक खेती शुरू की। इसी बीच वह विभाग के संपर्क में आए। पहले उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सबसिडी पर वाटर टैंक बनवाया। बाद में 85 फीसदी सबसिडी पर पोलीहाउस बनाकर बेमौसमी नकदी सब्जियां उगाईं। इसी बीच उन्होंने पावर वीडर और ब्रश कटर भी सबसिडी पर लिया। साथ ही एनएमएसए के तहत अपनी जमीन पर खुमानी, सेब, नाशपाति आदि भी उगाए। उन्होंने एंटी हेलनेट भी लिया है।
उन्होंने नेशनल बैंबू मिशन के तहत दो साल में बांस के 50 पौधे भी लगाए हैं। ऐसे में वह सालाना ढाई से तीन लाख कमा रहे हैं। अभी उनसे खेती सीखने के लिए दूर दूर से किसान व छात्र आ रहे हैं। दूसरी ओर कृषि विभाग पंचरुखी के विषयवाद विशेषज्ञ नितिन शर्मा ने बताया कि सभी किसानों को सरकारी योजनाओं से जुडऩा चाहिए। किसान कभी उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।