कुल्लू। जिला कुल्लू की मलाणा के सुदूर पहाड़ी पर 5458 फुट की ऊंचाई पर लापता बंगाल के ट्रेकरों को हवाई रैकी कर ट्रेस कर लिया गया। सभी ट्रैकर्स सुरक्षित हैं जिन्हें रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर वेस कैंप पहुंचाया जा रहा है। यह चारों ट्रैकर गुरुवार से लापता थे और रास्ता भटक गए थे। आपदा प्रबंधन टीम, एसडीआरएफ और स्थानीय रेस्कयू दल बीते शुक्रवार से इन्हें ट्रेक पर ढूंढ रहे थे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के माउंट अली रत्नी टिब्बा (5458 मीटर) के चार पर्वतारोही कुल्लू में शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले लापता हुए थे। दो सदस्य और एक रसोइया वाकेम मलाणा के पास वापस आ गए और प्रशासन को साथियों के लापता होने की सूचना दी। लापता हुए ट्रकर्स में अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37), और बिनॉय दास (31) शामिल थे। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली की 15 सदस्यीय टीम शुक्रवार को ही लापता ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने के लिए माउंट अली रत्नी टिब्बा के लिए रवाना हो गई थी।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हमारी टीम ने अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों ट्रैकरों से संपर्क किया है। वहीं, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि आज रविवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चारों ट्रेकरों को ट्रेस किया गया। चारों सुरक्षित है, वेस कैंप लाया जा रहा था ।