किसान के बेटे ने एचएएस
विधानसभा क्षेत्र आनी के निरमंड खंड की कोटी पंचायत के दुर्गम गांव खनी के जितेंद्र सिंह ने एचएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने 14वां रैंक हासिल किया और वह तहसीलदार बने हैं। जितेंद्र सिंह ने उपलब्धि का श्रेय माता चंद्रकला और किसान पिता रित्तम सिंह की अथक मेहनत को दिया है। कहा कि वह एक ऐसे ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं जो काफी पिछड़ा है।
पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण उन्हें बहुत सी जरूरी जानकारी और चीजें हमेशा देरी से मिलती थी। वह चाहते थे कि कुछ ऐसा करें ताकि गांव के लोगों खासकर बच्चों को कुछ बड़ा और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर सकें। जितेंद्र सिंह की 12वीं तक की पढ़ाई अरसू के भुवनेश्वरी पब्लिक स्कूल में हुई। उन्होंने सुंदरनगर के जेएनजीईसी कॉलेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। इसके बाद वे हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विसेज की तैयारियों में जुट गए। शुरू के दो प्री-लिमिनरी एग्जाम में असफल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत न हारते हुए इस बार एचएएस की परीक्षा पास कर दिखाई। वह युवाओं को संदेश देते हुए कहते हैं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें।