किरतपुर-मनाली फोरलेन
मंडी से किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी से पंडोह तक यातायात 21 जून तक रात साढ़े 12 बजे से सुबह साढ़े 3 बजे तक बंद रहेगा। रोजाना रात साढ़े 12 बजे से सुबह साढ़े 3 बजे तक यह व्यवस्था 21 जून तक जारी रहेगी। शुक्रवार रात से प्रशासन ने इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। इस दौरान वाहनों की आवाजाही के लिए विकल्प मार्गों को निर्धारित किया गया है। इस अवधि के दौरान मनाली की ओर जाने वाले यातायात को कटिंडी वाया कटौला मार्ग से रवाना किया जाएगा और पंडोह की तरफ से आने वाले वाहनों को गोहर वाया चैलचौक की तरफ रवाना किया जाएगा।
उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि फोरलेन सड़क बिंद्रावणी से सात मील तक के पैच में पहाड़ी की कटिंग की जा रही है। कटिंग में हो रही कठिनाई के कारण निर्माण कंपनी ने रात के समय काम करने का फैसला किया है। बता दें कि मंडी से पंडोह के बीच चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के चलते सुबह सायं पर्यटक वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। मार्ग पर बार-बार भूस्खलन होने पर यात्रियों को वाहनों में ही रात और दिन को कई घंटों तक भूखे प्यासे रहना पड़ता है। ऐसे में प्रशासन की ओर से छोटे वाहनों को कटौला वाया कुल्लू के रास्ते और कुल्लू से आने वाले वाहनों को गोहर वाया चैलचौक के रास्ते रवाना किया जाता रहा है। प्रशासन व निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने निर्णय लिया है कि 21 जून तक रात साढ़े बारह बजे से सुबह साढ़े तीन बजे तक मंडी से पंडोह तक यातायात को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।