कालका शिमला हॉलीडे
कालका शिमला हॉलीडे स्पेशल ट्रेन संख्या 04505 रविवार को पहले दिन 50 फीसदी बुकिंग के साथ शिमला पहुंची। पहले ही दिन अच्छी बुकिंग से रेलवे अधिकारी उत्साहित हैं। कालका से हॉलीडे स्पेशल दोपहर 1:05 पर रवाना हुई ओर शाम 7:30 बजे शिमला पहुंची। सोमवार सुबह 9:20 बजे गाड़ी संख्या 04506 शिमला से कालका रवाना होगी और 3:50 पर कालका पहुंचेगी। अनरिर्जव मेल एक्सप्रेस श्रेणी के चलते इस गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है। काउंटर से ही गाड़ी की टिकट ली जा सकती है। सैलानियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे प्रबंधन मई के पहले सप्ताह में एक अन्य हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार कर रहा है।
समर टूरिस्ट सीजन के चलते कालका से शिमला आने वाली गाड़ियों में इन दिनों लंबी वेटिंग चल रही है। कालका-शिमला के बीच इन दिनों रेल मोटरकार सहित 6 गाड़ियां चल रही हैं जिनमें रेल मोटरकार (22453) शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52451), हिमालयन क्वीन (52455) एक्सप्रेस (52453) कालका शिमला एक्सप्रेस (52459) कालका शिमला एक्सप्रेस (52457) इन दिनों चल रही है। कालका-शिमला रेलमार्ग पर फिलहाल 6 टॉय ट्रेनें दौड़ रहीं 3:30 बजे कालका-शिमला पैसेंजर, 5:25 बजे रेल मोटर कार, 5:45 बजे शिवालिक डीलक्स , 6:20 बजे कालका-शिमला एक्सप्रेस, 7 :00 बजे विस्ताडोम, 12:10 बजे कालका शिमला हिमालयन क्वीन।
जुलाई तक होगा संचालन यह ट्रेन जुलाई माह के प्रारंभ तक कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलेगी। पर्यटकों की संख्या को देखकर इसकी समय अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। ट्रेन में फिलहाल 4 जीएस कोच हैं, अगर भीड़ रही तो इसमें एक अन्य कोच भी जोड़ा जा सकता है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार रविवार से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल होली-डे स्पेशल में 4 जीएस कोच लगाए गए हैं, अगर रिस्पांस अच्छा रहा तो एक अन्य कोच भी इसमें जोड़ दिया जाएगा। – सीताराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक, कालका रेलवे स्टेशन।