शिमला. हिमाचल प्रदेश के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे दिवंगत राकेश वर्मा की पत्नी इंदू वर्मा ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद शक्ति प्रदर्शन किया. हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई इंदू वर्मा बुधवार को पहली बार शिमला स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची. ढोल और शहनाई के साथ सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचकर इंदू वर्मा ने अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया. इंदू वर्मा के समर्थकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आई. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह उनका पार्टी कार्यालय में स्वागत किया. इतना ही नहीं इस स्वागत समारोह में 6 विधायक और एक कार्यकारी अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
इस स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष राम लाल ठाकुर, विधायक रोहित ठाकुर, नंद लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, विक्रमादित्य सिंह और अनिरूद्ध सिंह के अलावा कांग्रेस वर्किंग प्रेजिडेंट हर्ष महाजन शिमला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा भी मौजूद रहे. इस समारोह में ठियोग कांग्रेस के कोई बड़े नेता नहीं पहुंचे. ठियोग विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार कुलदीप राठौर और 2017 के चुनाव में प्रत्याशी रहे दीपक राठौर इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए. इंदू वर्मा के इस शक्ति प्रदर्शन से टिकट की जंग दिलचस्प होती हुई नजर आ रही है.
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंदू वर्मा ने कहा कि मान-सम्मान के लिए भाजपा को छोड़ी है. स्वर्गीय राकेश वर्मा ने मान, सम्मान और आत्मसम्मान के लिए ही लड़ाई लड़ी. साथ ही कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी और जो जिम्म्दारी प्रदेशाध्यक्ष देंगी उसको पूरी ईमानदारी से निभाएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां ही देश और प्रदेश को आगे ले जा सकती हैं. सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस दौरान कहा कि इंदू वर्मा की पृष्ठभूमि कांग्रेस विचारधारा की रही है. उन्होंने कहा कि इंदु वर्मा और उनके पति स्व राकेश वर्मा एनएसयूआई की छात्र राजनीति से निकले हैं. उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस परिवार में आने से क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.