कांगड़ा में जल रक्षकों
आई एन टी यू सी जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी की बैठक कागंडा में जल शक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर, ननाओ में हुई। यह बैठक जिला इंटक अध्यक्ष राजीव राणा और महासचिव सत्य प्रकाश शर्मा की अगुवाई में हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण सहकारी बैंक व हिमाचल इंटक के चीफ एडवाइजर संजय सिंह चौहान और प्रदेश महिला अध्यक्ष सारिका कटोच पंवर विशेष रूप से उपस्थित थी। बैठक में जल रक्षक प्रतिनिधि द्वारा अपनी मांगे रखी गई, उन्होंने कहा हमारा वेतन हर माह मिलना चाहिए और हमारा रेगुलर होने का टाइम पीरियड थोड़ा कम होना चाहिए, जिससे कि हमें थोड़ा फायदा मिले।
सारिका कटोच कंवर ने महिलाओं से संबंधित मांगें रखी। उन्होंने कहा जो महिलाएं बाहर कार्यरत होती हैं, उनके बच्चों के लिए वही साथ में करच की व्यवस्था होनी चाहिए । महिलाओं को प्राकृतिक तौर पर अलग बनाया गया है, महिलाओ को जो मंथली पीरियड होते हैं,उसके लिए उन्हें 2 दिन की कैजुअल लीव होनी चाहिए, उनका वेतन भी नहीं कटना चाहिए। बस में जो महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होती है, उसमेें महिलाएं ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा थुरल जल रक्षकों का वेतन रिलीज कर दिया गया है और जल रक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।