कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार पवन काजल ने मंगलवार को क्षेत्र की कोहाला, घुरकड़ी, अब्दुल्लापुर, ललेहड़, जमानाबाद पंचायतों में नुक्कड़ सभाएं कर ग्रामीणों से चुनाव में समर्थन मांगा। चुनावी सभाओं में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद पवन काजल ने कहा पिछले 10 सालों से निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने की पहल की है। उन्होंने कहा मटौर में राजकीय डिग्री कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र की लड़कियों और युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए अब धर्मशाला नहीं जाना पड़ रहा है।
मटौर से कोहाला तक तीन करोड रुपए की लागत से सड़क का विस्तारीकरण किया गया है। और कोहाला को मसरेड से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। काजल ने कहा घुरकड़ी, मटौर साथ लगती पंचायतों के लिए सीवरेज परियोजना की 30 करोड रुपए की डीपीआर को विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। काजल ने कहा प्रदेश में बीजेपी सरकार बनना तय है।
उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से ओपीएस के नाम पर विपक्ष के प्रलोभनों में गुमराह न होने की अपील की। बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहां ब्लॉक कांग्रेस की सारी टीम पवन काजल के नेतृत्व में बीजेपी का चुनाव प्रचार करने में जुटी है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी अब झूठी घोषणाएं और वादे कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा चुनाव मे पवन काजल की जीत और कॉंग्रेस उम्मीदवार की हार की हैट्रिक बनना तय है।