कांगड़ा बाजार
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की टीम द्वारा कांगड़ा सब्जी मंडी व कांगड़ा बाजार में औचक निरीक्षण किया गया, तो इस दौरान बाजार के दुकानदारों में हडकंप मच गया। इस कारवाई के दौरान 34 सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया। इसके पहले भी सभी सब्जी विक्रेताओं को मूल्य सूची लगाने व सब्जी मंडी के विक्रेताओं को बिक्री के समय क्यू फार्म, बिल देने के निर्देश दिए गए थे। निरीक्षण के दौरान 14 दुकानों में एचपी कमोडिटीज प्राइस मार्किंग एंड डिस्प्ले ऑर्डर-1977 तथा एचपी जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम अधिनियम के तहत अनियमितता पाई गई।
कारवाई करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने 10 क्विंटल 40 किलो फल तथा सब्जी जब्त किए और 18 हज़ार जुर्माना वसूला। एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम द्वारा सभी सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि नियम के अनुसार अपनी दुकान पर मूल्य सूची प्रदर्शित करें तथा निर्धारित मुनाफे के अनुसार ही मुनाफा वसूलें अन्यथा भविष्य में अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय टीम में जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा के आदेश अनुसार , निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ,मोहिंदर सिंह धीमान, अभिमन्यु,सुरेश ठाकुर व विक्रम कुमार शामिल थे।