खबर आज तक

Himachal

कांगड़ा पुलिस की बड़ी कारवाई, मेडिकल स्टोर से निषेध ड्रग्स बरामद

कांगड़ा पुलिस

जिला कांगड़ा में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिला कांगड़ा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया हुआ है इसी अभियान के तहत जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर व रेड डालकर नशे के कारोबारियों को पकड़ने का प्रयास पुलिस पुलिस द्वारा निरंतर जारी है इसी कड़ी में जिला कांगड़ा पुलिस ने देर शाम धर्मशाला के साथ लगते गगल में एक मेडिकल स्टोर में रेड डालकर निषेध ड्रग्स को बरामद किया है व दुकान के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वही पुलिस आज इस मेडिकल स्टोर के मालिक को कोर्ट में पेश करेगी जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा उसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जाएगी।

 

पुलिस अधीक्षक कांगडा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गगल में प्राइवेट मेडीकल स्टोर है इस स्टोर में निषेध ड्रग्स पकड़े गए है इसके साथ ही एक हॉल सेल स्टोर है, जिससे भी सप्लाई की जा रही है उन्होंने कहा कि स्टोर में आठ घण्टे तक पुलिस की ओर से छिनबीन की गई इसमें एतिजोमाल, ट्रमाडोल, साइकोजोंन सहित अन्य निषेध को बेचा जा रहा था जिसमें 1629, 935 टबलेट, 10 इंजेक्शन सहित अवैध स्टॉक एनडीपीएस एक्ट के तहत सीज किया गया है साथ ही गगल पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है इसमें मेडिकल स्टोर के ऑनर तरुण पठानिया को अरेस्ट किया गया है उन्होंने कहा कि ये सूचना आम लोगों की ओर से ही पुलिस के साथ सांझा की गई,

आगे भी इसी तरह के अभियान में लोग पुलिस की मदद करते रहेंगे एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर में ड्रग्स का कोई रिकॉर्ड नहीं है और कुछ निषेध ड्रग्स को भी मेडिकल स्टोर के मालिक द्वारा बेचा जा रहा था उन्होंने कहा कि ड्रग्स को बचने के मामले में दुकानदार को रजिस्ट्रर मेंटेन करना होता है जिसमे इस बात की जानकारी देनी होती है कितनी मात्रा में ड्रग्स दुकान में स्टोर की गई है और अगर डॉक्टर द्वारा किसी ड्रग्स को लेने की बात अस्पताल के पर्ची में लिखी गई है तो किस व्यक्ति को ड्रग्स है वो दी गई है शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस रेड के दौरान पुलिस को कोई भी रजिस्टर बरामद नही हुआ जिसमें ड्रग्स को स्टोर व बेचने की जानकारी को दर्ज किया गया हो उन्होंने कहा कि दुकानदार द्वारा स्टॉक में भी कोई एंट्री नहीं है जिसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था उन्होंने कहा कि अब इसमें फैक्टरी को लेकर जांच की जा रही है कि आखिर अवैध रूप से ड्रग्स कहां से पहुंच रही है साथ ही अवैध ड्रग्स को जिला कांगड़ा में कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top