पिछली बार 27, इस बार 30 मीट्रिक टन का टारगेट
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
कांगड़ा जिला के होनहार बागबान कपूर सैणी ने एक बार फिर निंबू में अपनी बादशाहत कायम की है। जिला में सबसे बड़े निंबू बागबान ने इस बार लंज के निकट प्रेई गांव में साढ़े पांच हजार बूटों पर अब 20 मीट्रिक टन निकाली है। कपूर सैणी को उम्मीद है कि इस बार वह पिछली बार के आंकड़े 25 से आगे बढक़र 30 मीट्रिक टन को टच कर जाएंगे। एक बूटे पर 30 से 35 किलो निंबू की फसल है। अभी मंडी में उनका निंबू 27 रुपए किलो बिक रहा है।
वह नगरोटा बगवां अचार फैक्टरी में अपनी पैदावार बेच रहे हैं। कपूर सैणी साल 2017 से प्रेई में निंबू की खेती कर रहे हैं। मूल रूप से कांगड़ा के कोटक्वाला गांव के रहने वाले कपूर सेणी को इस बात का रंज है कि सरकारों ने यहां कोई बड़ा कोल्ड स्टोर नहीं खोला है। कोल्ड स्टोर हो, तो उन्हें फसल के और ज्यादा दाम मिलेंगे। हालांकि सैणी ने कहा कि बागबानी विभाग के उपनिदेशक डा कमलशील नेगी अपनी टीम के साथ समय समय पर आते हैं। डा कमलशील नेगी के सहयोग से वह आगे बढ़ रहे हैं।
कपूर सैणी जिला के सभी बागबानों के लिए मिसाल बन गए हैं। बागबानों को उनसे सीख लेकर बागबानी विभाग से जुडऩा चाहिए। विभाग ने बागबानों के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं
डा कमलशील नेगी, उपनिदेशक, बागबानी विभाग