खबर आज तक

Himachal

कांगड़ा: एयरपोर्ट विस्तारीकरण भाजपा का प्रपोजल; डटकर करूंगा विरोध, पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने भरी चुनावी हुंकार

गांव अपर हलेडकला में कांग्रेस जनसम्पर्क अभियान में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने युवाओं व महिला मंडलों की बहनों से बजुर्गो से अपने लिए जन आशीर्वाद व कांग्रेस के लिए वोट मांगा व महिला मंडलों व युवाओं को अपनी विधायक पेंशन से दस दस हजार रुपए के बैंक चैक भी बांटेे। कांग्रेस को भारी जन समर्थन मिल रहा है युवाओं में 10 साल के मौजूदा विधायक के खिलाफ भारी आक्रोश है । पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत दिनों अखबारों व अभी सोशल मीडिया पर कांगड़ा के विधायक का बयान वायरल हो रहा है कि वह कांगड़ा एयरपोर्ट को अब बोहडकालु में बनवाएंगे तथा वर्तमान एयरपोर्ट गग्गल में फ्लाइंग स्कूल खुलवाएंगे,,, परंतु मैं कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता को या बता देना चाहता हूं कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण केंद्र व प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार का ही प्रपोजल है,  जिसे अंतिम संस्कृति के लिए नागरिक उड्डयन विभाग में भेजा गया है। भाजपा सरकार और पवन काजल द्वारा सिर्फ इसे चुनावों तक रोका गया है और विधानसभा चुनाव हो जाने के बाद 6 पंचायतों के लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ सकता है,जिसका मैं डटकर विरोध करूंगा। चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि विधायक लोगों को गुमराह करना छोड़े और अपनी व भारतीय जनता पार्टी की वास्तविकता बताएं कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की सारी प्रक्रिया उनके विधायक होते कैसे बन गई उन्होंने क्यों नहीं इसका चुनावों से पहले विरोध किया, विधायक 6 पंचायतों की जनता का वोट,, उन्हें गुमराह कर लेना चाहते हैं जो कि जनता जागरूक है वह विधायक व भाजपा के झांसे में नहीं आएगी , जिसमें भाजपा की डबल इंजन सरकार एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर लोगों को विस्थापित करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि मैं एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध करता हूं तथा वर्तमान में जो एयरपोर्ट है वो कांगड़ा जिले के लिहाज से सही है इसके विस्तार की आवश्यकता नहीं है। फिर भी अगर विस्तारीकरण करने की सरकार चेष्टा करती है तो सड़कों पर उतर कर उसका विरोध किया जाएगा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top