जनहित संगठन कांगड़ा के अध्यक्ष अमित वर्मा ने हाल ही में राजनीति में प्रवेश किया है और आते ही उन्हें जनता का भरपूर प्यार व साथ भी मिला है, इसी बीच उन्होंने कांगड़ा के रुके हुए काफी मुद्दे भी उठाए, कांगड़ा विधायक की नाकामी पर आरोप लगाए की वह केवल जनता को गुमराह करते आ रहे है पिछले 14 वर्षों से, तो इसी बीच अमित वर्मा ने गुरुवार को गांव जमनाबाद में जाकर लोगो की समस्याएं सुनी लोगो के साथ बैठकर उनके साथ कुछ समय बिताया उनकी कठिनाइयों को सुना उसी के साथ उन्होंने जनता को यह वादा भी किया की वह उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाएंगे।
अमित वर्मा ने कहा की लोगो की समस्याओं का निपटान ही उनकी पहली प्राथमिकता है। क्योंकि जनता के साथ के बिना कोई कुछ भी नही, जो कार्य कांगड़ा के विधायक ने 14 वर्षो से नही किए वह अमित वर्मा करेंगे केवल उनका यही कहना है सिर्फ । ( एक बार मेरे साथ )