मंगलवार को करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक गूगल मीट के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें प्रदेश भर के करुणामूलक सैंकड़ों आश्रितों ने भाग लिया। इस मीटिंग के माध्यम से सपष्ट हो गया है कि करुणामूलक संघ संघर्ष की राह पर है और अपनी मांगों के चलते शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से भेट करेगा व और अपनी माँगो के चलते प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंपा जायेगा, ताकि सरकार अगली कैबिनेट में करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला ले और जितने भी केस पेंडिंग चले हूए है उन्हे मध्यनजर रखते हुए पहली कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन हो , ताकि जितने परिवार नौकरी से वंचित है उन्हे नौकरी मुहैया हो सके।
बता दें कि करुणामूलक संघ समय से संघर्ष कर रहा है हाल ही में पिछले साल करुणामूलक संघ ने शिमला में 432 दिन की भूख हडताल भी करी थी कुछ एक मांगे इनकी पूरी भी हुई है पर कुछ मांगों को पूर्व सरकार ने पूरी तरह से दरकिनार भी किया था, जिसका खामियाजा पूर्व सरकार को सता गवाकर भूकतना पड़ा.
अब करुणामूलक परिवार नई सरकार के समक्ष मांग पत्र सौंपेंगे, ताकि पहली कैबिनेट से पहले सरकार करुणामूलक् संघ के पदाधिकारीओ को बुलाये और सरकार पहली कैबिनट में करुणामूल्कों को संशोधित पॉलिसी का तोफा दे सके
प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने प्रदेश भर के करुणामूलक परिवारों से निवेदन किया है कि मुख्यमन्त्री जी को बधाई देने व मांग पत्र सौंपने के लिए 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे शिमला सचिवालय पहुंचेे ।