ओआरओपी-दो की विसंगतियों
ओआरओपी-दो की विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिक संघर्ष संघ ऊना के प्रतिनिधियों ने फिर आवाज बुलंद की है। रविवार को पूर्व सैनिकों ने चेयरमैन शक्ति चंद की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हमीरपुर कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा।
संघ के पदाधिकारी एसपी शर्मा, मोहिंद्र सिंह, सोढ़ी राम राणा, राजेश कुमार रायजादा, केवल कृष्ण शर्मा, बिशन सिंह राणा, विजय कुमार और सुखदेव चंद ने बताया कि फेडरेशन ऑफ वेटरन एसोसिएशन इंडिया ने हाल ही में देशभर के पूर्व सैनिकों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसदों को मांगों को लेकर ज्ञापन देने का आह्वान किया। इसी निर्देशों की पालना करते हुए ऊना संंघ के पदाधिकारियों ने हमीरपुर पहुंचकर अनुराग ठाकुर तक अपनी मांगपत्र को पहुंचाया है। पूर्व सैनिकों ने मांग की ओआरओपी -2 की विसंगतियों को शीघ्र दूर करवाकर वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को न्याय दिया जाए।