एसपी के पास
धर्मशाला: इंडो-तिब्बतियन फ्रैंडशीप एसोसिएशन के मंच तले मैक्लोड़गंज के एनजीओ ने एक ज्ञापन एसपी शालिनी अग्निहोत्री को सौंपा। ज्ञापन में एसोसिशन ने कहा है कि विदेशी मूल की कुछ युवतियां नगर में अनैतिक कृत्यों को अंजाम दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि ये युवतियां रात 9 बजे के बाद पर्यटन नगरी की सड़कों में दिख जाती हैं तथा देर रात तक अर्मयादित रूप कृत्यों को अंजाम देती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार उनका परिवारों के साथ बजार की सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।
एसोसिशन के लोगों के अनुसार कई संबधित अधिाकारियों से इस बारे में कारवाई की मांग के बावजूद इस समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है। इंडो-तिब्बतियन फ्रैंडशीप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत नेहरिया की अगुवाई में इस प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कांगड़ा में इस संदर्भ में कारवाई की मोग की।
उधर एसपी ने इस मामले में कारवाई का भरोसा दिया।