खबर आजतक, बिलासपुर ब्यूरो
शहर के अपर निहाल स्थित प्रदेश परिवहन निगम की वर्कशॉप और कार्यालय का कायाकल्प होना शुरू हो गया है। जर्जर हो चुके इस भवन का इन दिनों मरम्मत का कार्य चला है। भवन के मरम्मत कार्य शुरू होने से यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।भवन की मरम्मत के कार्य के बाद वर्कशॉप को जाने वाली सड़क और भवन की चाहरदीवारी की मरम्मत की जाएगी। इसका प्राकल्लन निगम ने तैयार कर लिया है। बजट स्वीकृत होते ही यह काम भी शुरू हो जाएंगे। एचआरटीसी की वर्कशॉप और कार्यालय का भवन करीब 50 साल पहले बनाया गया था। पिछले कुछ साल से भवन की हालत खस्ता हो चुकी थी।
दीवारों में दरार आ चुकी हैं जबकि जगह-जगह से प्लास्टर निकल रहा था। कर्मचारी डर के साए में काम करने का मजबूर थे। कई साल से भवन की मरम्मत की मांग की जा रही थी। साल 2018 में तत्कालीन परिवहन मंत्री गोविंद सागर ठाकुर ने वर्कशॉप का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे लेकिन भवन की मरम्मत के बजट पास होने में पांच साल लग गए। अब जाकर मरम्मत के लिए थोड़ा-थोड़ा बजट आ रहा है, जिससे मरम्मत कार्य कराए जा रहे हैं। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधन जोगिंद्र चौधरी ने बताया कि वर्कशॉप भवन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके बाद सड़क और चाहरदीवारी की मरम्मत कराई जाएगी।