खबर आज तक

Himachal

ऊना में तीन दुकानें जलकर राख, सदमे में मालिक की गई जान

featured

ऊना में तीन दुकानें

स्थानीय कस्बे के होशियारपुर मार्ग पर आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं आग लगने का पता चलने के बाद दुकानों के मालिक सदमा लगने के बाद तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। मृतक के बेटे और भतीजे ने इस घटना के पीछे गगरेट के ही एक रसूखदार का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में गगरेट पुलिस थाना में शिकायतपत्र सौंपा है। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं लोगों ने आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर काबू पाया। पीड़ित पक्ष के मनोज कुमार और राहुल शर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार मध्य रात्रि जब वे लोग अपने घर पर सो रहे थे तो एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी दुकानों में आग लगी है।

जब उन्होंने ये बात अपने ताया मुकेश शर्मा को बताई तो उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर वे उन्हें लेकर सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचे तो डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानों में आग लगने का सदमा मुकेश शर्मा नहीं झेल पाए और उनकी मौत हुई है। दोनों का कहना है कि दुकानों को लेकर उनका विवाद चल रहा था और मामला न्यायालय में विचाराधीन था। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यक्ति जबरन उनकी दुकानों पर कब्जा करना चाहता था। इसे लेकर उसने उन्हें पहले भी कई बार धमकियां दी थीं। यही नहीं बल्कि उन्हें धमकी भरे पत्र भी भेजे गए थे। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी उठाई है। एसएचओ अशोक चौधरी का कहना है कि दुकानों में आग लगते ही पुलिस मौका पर पहुंची थी। इस बारे में एक शिकायत-पत्र प्राप्त हुआ है। इसके आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top