ऊना में एक बाइक
जिले में स्वर्ण आभूषणों की छीनाझपटी के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ताजा मामला हरोली उपमंडल के मकोडगढ़ में बीते शनिवार को सामने आया है। यहां बाइक पर सवार शातिरों ने स्कूटी पर सवार महिला के कान से सोने की बाली छीन ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार राम जी दास निवासी दुलैहड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते शनिवार को वह अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ स्कूटी पर सवार होकर पूबोवाल में दर्शन के लिए जा रहा था। मकोडगढ़ की चढ़ाई के पास उनके पीछे एक बाइक सवार आया और पत्नी के कान की बाली छीनकर फरार हो गया। शातिर ने मुंह पर काला परना लपेटा हुआ था। शिकायत मिलने पर हरोली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले में केस दर्ज करके जांच जारी है।