ऊना फ्लाई ओवर निर्माण
फ्लाई ओवर निर्माण को हनुमान मंदिर से आगे तक करवाने की मांग को लेकर जन जागरण मंच पंजाब की नंगल इकाई ने खूनी चौराहे के नाम से मशहूर शिवालिक एवेन्यू चौक के निकट प्रदर्शन किया। इस मौके पर राकेश शर्मा पम्मी, केके सूद और पार्षद दीपक नंदा ने कहा कि शिवालिक एवेन्यू चौराहे पर प्रतिदिन होने वाले हादसों के कारण इस चौक का नाम खूनी चौक पड़ा है। हादसों का शिकार होकर कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। यहां घायल हो चुके पीड़ितों को आज भी पीजीआई और डीएमसी जैसे अस्पतालों में इलाज के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ा रहा है। इसको देखते हुए यहां फ्लाई ओवर निर्माण होना जरूरी है।
लोगों ने बताया कि केंद्र और पंजाब सरकार ने फ्लाई ओवर के निर्माण की घोषणा तो की है लेकिन फ्लाई ओवर का निर्माण हनुमान मंदिर तक न कर शिवालिक एवेन्यू से पहले तक ही खत्म कर दिया है। इससे हादसों का खतरा और बढ़ गया है। फ्लाई ओवर से उतरते समय वाहनों की रफ्तार तेज होगी। इसको देखते हुए फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य हनुमान मंदिर से आगे तक कराया जाए। इसके अलावा चौक पर स्थानीय वाहनों के लिए व्हीकल अंडर पास का निर्माण भी करवाया जाए, जिससे हादसों का खतरा कम हो।