ऊना के बसदेहड़ा
पुलिस थाना मैहतपुर के तहत बसदेहड़ा गांव में घर का दरवाजा तोड़कर मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि अज्ञात चोर ने घर में रखे अन्य कीमती सामान को चुराने में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हिम्मत सिंह निवाली वार्ड-7 बसदेहड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चंडीगढ़ में रहता है। उसने बसदेहड़ा वाला घर राजिंद्र कुमार निवासी गांव अगवी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर को किराए पर दिया है। हिम्मत सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को उसे अपने किरायेदार राजेंद्र ने फोन करके बताया कि घर का पिछला दरवाजा खुला है और घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा है। जब वह अपने परिवार सहित बसदेहड़ा पहुंता तो उसने पाया कि घर का पिछला दरवाजा आधा टूटा था। जांच करने पर एक मोबाइल गायब मिला। हालांकि अन्य सामान सुरक्षित है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।