खबर आज तक

Himachal

इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक चैंपियनशिप में शिवम शर्मा ने कांस्य पदक जीत प्रदेश का नाम किया रोशन 

Featured

इंटर यूनिवर्सिटी 

तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक चैंपियनशिप में शिवम शर्मा ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप देश के चारों जोनों से जीत कर आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रदेश की ओर से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के धावक शिवम शर्मा ने किया।

जीता कांस्य पदक

शिवम शर्मा अपनी कड़ी मेहनत से लगातार कामयाबी की हर एक ऊंचाई को छूते जा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने 1500 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को पहली बार 1500 मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिला कर गौरवांवित किया है। शिवम शर्मा पंचरुखी के गांव बियाडा से संबंध रखते है।

गांव में खुशी का माहौल

राष्ट्रीय स्तर पर शिवम शर्मा को मेडल मिलने से राजकीय महाविद्यालय सहित उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल रहा। गांव वालों अपने बेटे पर गुमान कर रहा हैं, क्योंकि उसने अपने गांव का नाम रोशन कर दिया। शिवम के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि शिवम को भारत सरकार के खेल कार्यक्रम खेलो इंडिया के लिए भी चयनित कर लिया गया है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह कामयाबी हासिल कर रहा है। शिवम ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। समाजसेवी एवं किसान नेता मंजीत डोगरा ने शिवम शर्मा तथा उनके माता-पिता को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी तथा शिवम के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

पिता ने बेटे की जीत का श्रेय कोच का दिया

शिवम के पिता मनोज शर्मा ने कहा कि शिवम के कोच विरेंद्र कुमार तथा डा. नरेश मनकोटिया के कुशल मार्गदर्शन तथा कड़ी मेहनत के चलते ही शिवम एक के बाद एक प्रतियोगिता को जीत रहा है। शिवम की इस उपलब्धि पर जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने भी शिवम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top