खबर आज तक

Himachal

आरटीओ बैरियर पर हंगामे को लेकर सड़क पर उतरी गगरेट भाजपा

featured

आरटीओ बैरियर

आरटीओ बैरियर आशा देवी पर आधी रात के समय जाकर हंगामा करने के आरोप में घिरे विधायक के करीबी का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। गगरेट भाजपा इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आई। प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने विधायक के करीबी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।

पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास में कर्मचारियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके साथ दुर्व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या आफत आ गई थी कि विधायक के करीबी को आधी रात के समय आरटीओ बैरियर जाकर हंगामा करना पड़ा। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि विधायक का करीबी सत्ता का खौफ दिखाकर कर्मचारियों को डराना चाह रहा था। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया, राममूर्ति शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, विश्वजीत सिंह पटियाल, रमेश हीर और सचिन ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। भाजपा राजनीति चमकाने को कर रही प्रदर्शन : सुरिंदर ठाकुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से गगरेट भाजपा बौखला गई है। बिना वजह किसी बात को राजनीतिक मुद्दा बनाकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। आरटीओ बैरियर मुद्दे पर कहा कि भाजपा की ओर किए वायरल किए गए वीडियो में कुछ आपत्तिजनक नहीं है। इस तरह के प्रदर्शन से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top