आपदा प्रबंधन
शिमला: प्रदेश में बारिश से स्कूलों को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट शिक्षा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजी जाएगी। इसके बाद जल्द ही नुकसान की भरपाई के लिए बजट जारी करके मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने गत दिनों जिला उपनिदेशकों से बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में सडक़ व बिजली की कनेक्टिविटी न होने से अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आ पाई है। शिक्षा निदेशालय को जो रिपोर्ट प्राप्त हो रही है, उसे शिक्षा सचिव को भेजा जा रहा है।
अब नुकसान से संबंधित पूरी रिपोर्ट कंपाइल करके ही आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजी जानी है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की इसमें बजट जारी करेगा। बारिश व भू-स्खलन से स्कूलों व कालेजों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। शिक्षा निदेशालय उच्च शिक्षा को अभी तक जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार प्रदेश के 22 कालेजों में करीब सात करोड़ का नुकसान हुआ है।