अल्पसंख्यक समुदाय
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्री कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 28 मार्च को होगी। यह बैठक उपायुक्त कार्यालय में होगी। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चल रही योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए मंथन किया जाएगा। हिमाचल क्रिश्चियन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सैमुअल भारद्वाज ने यहां जारी बयान में कहा कि इस मीटिंग में सरकारी, गैर सरकारी व विशेष आमंत्रित सदस्य माइनोरिटी के लिए चल रही योजनाओं पर मंथन करेंगे।
इस मीटिंग से अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ी उम्मीदें हैं। गौर रहे कि इस मीटिंग मे इसमें डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक व उच्च, एसपी, रोजगार अधिकारी,उद्योग महांप्रबंधक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नगर निगम मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, नप कांगड़ा के अध्यक्ष भी हिस्सा लेंगे। दूसरी ओर जिला कल्याण अधिकरी ने सभी विभागों से आग्रह किया है कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उनसे साझा करें।