अर्की कॉलेज
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल के वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यातिथि के रूप में उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह अर्की विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय अर्की में इस सत्र से अंग्रेजी और इतिहास विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ होंगी। प्रदेश के 762 विद्यालयों में आईसीटी योजना के तहत आवश्यक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर प्रदान किया जाएगा ताकि छात्रों को उचित आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके।
राजीव गांधी डे-बोर्डिंग विद्यालय योजना के तहत स्थापित किए जाने वाले विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के लिए निर्बाध 5-जी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल में तीन अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 16.40 लाख रुपये और विद्यालय भवन की मरम्मत एवं अन्य कार्यों के लिए 2.40 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जोल खड्ड से कल्याणपुर संपर्क मार्ग और सूरजपुर से भूमती तक मार्ग के कच्चे भाग को शीघ्र पक्का किया जाए।
उन्होंने महिला मंडल भवन कल्याणपुर और कुईरू के भवन निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। संजय अवस्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 3100 रुपये और विद्यालय प्रबंधन समिति को 21,000 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर मेला शहरोल में कुश्ती का शुभारंभ किया और सभी को मेले की बधाई दी। इस दौरान जिला कांग्रेस सोलन के महासचिव प्यारे लाल शर्मा, खंड कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, खंड कांग्रेस समिति अर्की के महासचिव कमलेश शर्मा, खंड कांग्रेस अर्की के सचिव विद्या सागर, कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत शहरोल की प्रधान कमलेश, ग्राम पंचायत शहरोल के उप प्रधान दलीप कौंडल, मेला उत्सव समिति शहरोल के अध्यक्ष शेर सिंह कौंडल सहित स्कूली छात्र, अध्यापक मौजूद रहे।