औद्योगिक क्षेत्र परवाणू
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में तीन नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है। ये बच्चे सुबह घर से स्कूल गए थे परंतु शाम को घर वापस नहीं लौटे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोहन प्रसाद निवासी मटिहाण, बिहार जो कि मौजूदा समय में परवाणू में एक क्लब में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्य कर रहा है, ने शिकायत दी कि इसका 16 वर्षीय पौत्र परवाणू के एक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है।
सोमवार को वह सुबह घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन शाम को वापिस घर नहीं आया। आसपास ढूंढने पर पता चला कि उसका 13 और 15 वर्षीय दोस्त भी घर नहीं लौटा है। परवाणू थाना प्रभारी हंस राज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने दो टीमें बनाकर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Items:#breaking-news, #today, Featured2, Himachal pradesh, khabar aajtak, Latest news, missing-report, Police, solan
Recommended for you

Click to comment