खबर आज तक

ELECTION

Himachal Election: आनंद शर्मा बोले, यह चुनाव संविधान को बचाने का आखिरी चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी ने इंदौरा के सूरजपुर, मलकाना, पलाखी और गंगथ में जनसंभाएं कर जुटाया समर्थन

कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के सूरजपुर, मलकाना, पलाखी और गंगथ में जनसभाएं करके अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक जून को हिमाचल प्रदेश के लोग भी अन्य प्रदेशों की तरह भारत के भविष्य, संविधान और अपने अधिकारों को बचाने के लिए मतदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी इस लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का दावा करके देश के संविधान और जनादेश का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी दल या गठबंधन को सत्ता में लाने का जनादेश तो देश की जनता ने देना है, ऐसे में किसी के दावों से 400 सीटें नहीं आने वालीं। साथ ही आशंका जताते हुए कहा कि 400 सीटें जीतने के भाजपा के दावों के पीछे की सच्चाई यह है कि वे बहुमत हासिल करके संविधान बदलना चाहते हैं।

लिहाजा यह चुनाव संविधान को बचाने का अंतिम चुनाव होगा, अगर देश की जनता ने संविधान को नहीं बचाया तो देश के बच्चों का भविष्य खतरे में होगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चुनाव के पांच चरण हो चुके हैं और हालात बता रहे हैं कि 400 या 300 तो छोड़ो ये 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की जनता, किसान, बेरोजगार युवाओं और आम आदमी के साथ नोट बंदी, किसान कानून, बेरोजगारी और महंगाई के रूप में हुए अन्याय को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कांगड़ा-चंबा की जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि हिमाचल उनकी कर्मभूमि रहा है। वह इस इलाके को समझते हैं और क्षेत्र के विकास के लिए उनके जहन में कई विकास योजनाएं हैं, जिन पर संसद में काम किया जाएगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने आज से 33 साल पहले छोटी आयु में देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी, जिसे मोदी सरकार भुलाने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, विधायक मलेंद्र राजन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण पठानिया समेत कई कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top