खबर आज तक

ELECTION

*भाजपा हैट्रिक में व्यस्त और विपक्ष जमानत बचाने में त्रस्त: डॉक्टर राजीव भारद्वाज

*हार की चिंता से बौखलाया इंडी गठबंधन* 

*धर्मशाला : चुनाव प्रचार के थमते ही पूरे देश में यह सन्देश फ़ैल चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा पुनः ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी । कांगड़ा से लोकसभा प्रत्याशी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा की ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर ली है। अब तो कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी जैसी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है जो पूरे विश्व में अपने दिल्ली शराब घोटाले के लिए प्रख्यात है। उन्होंने कहा की इंडी गठबंधन कभी भी स्थिर सरकार नहीं बना सकता क्योंकि जहां एक ओर पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे थे।

 

डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने कहा कि इंडी गठबंधन ऐसे दोगले नेताओ से भरा पड़ा है को दशकों तक एक दूसरे के विरोधी थे परंतु मोदी जी के 10 साल के सुशासन एवं उत्तम नेतृत्व से डरकर एक साथ आने के लिए मजबूर हो गए हैं।डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने कांग्रेस की भ्रष्टाचारी मित्र आम आदमी पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो कहते थे कि पंजाब को नशा मुक्त करेंगे, लेकिन इन्होंने आते ही नशे को अपनी कमाई का साधन बना लिया। उन्होंने हिमाचल के युवाओं पर पंजाब के नकारात्मक प्रभाव पर भी गंभीरता जताई और सत्ता में आते ही हिमाचल के युवाओं की इससे रक्षा करने का आश्वासन दिया ।

 

उन्होंने बताया की मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति के कारण आज भाजपा की लहर पूरे देश में फैली है और भाजपा हैट्रिक लगाने की तैयारी में है। भाजपा का संकल्प है की वो दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों का आरक्षण किसी को शिनने नहीं देगी। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले भाजपा की इस कोशिश से भी भड़के हुए है क्योंकि कांग्रेस का पूरा इतिहास एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है तथा वे दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है ।

 

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हिमाचल में चुनाव का दिन निकट आ रह है वैसे वैसे पूरे प्रदेश में यह संदेश स्पष्ट हो गया है की भाजपा 4 की 4 लोकसभा सीटों ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली है जिसके कारण इंडी गठबंधन के नेता अपने खिसकते सियासी कद की चिंता में इतने दुखी हो गए है कि वह भाजपा एवं प्रधानमंत्री मोदी को लगातार नई-नई गालियां देते रहते हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि हिमाचल की जनता ने 4 लोकसभा तथा 6 विधानसभा सीटों पर भगवा लहराने का मन बना लिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top