खबर आज तक

ELECTION

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, पीएम मोदी ने दी 1762 करोड़ की फौरी राहत

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के समय हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन को बहुत करीब से देखा। आपदा में देवभूमि की चिंता छोड़, कांग्रेस सरकार अपनी ओछी राजनीति के चलते बंदरबांट में उलझी रही। हिमाचल के प्रति विशेष प्रेम ने हिमाचलवासियों को दशकों के सबसे भयावह आपदा से न सिर्फ बचाया बल्कि उनका पुनर्वास भी सुनिश्चित किया। 1762 करोड़ की फ़ौरी मदद भी की, लेकिन कांग्रेसी नेता हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहे। आपदा में मैंने 16,206 घरों समेत 2700 किमी सडक़ें केंद्र से मंज़ूर कराईं। कांग्रेसी नेता बताएं जब मोदी केंद्र से हिमाचल के लिए सहायता पर सहायता भेज रहे थे तो पूरी प्रदेश सरकार उस समय क्या कर रही थी। पिछले साल देवभूमि हिमाचल प्रकृति का रौद्र रूप के साथ-साथ कांग्रेस का निकम्मापन भी देखा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी नेता यदि भूल गए हों तो उन्हें फिर से याद दिलाना चाहूंगा कि हिमाचल में आपदा के दौरान मैंने तीन बार केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर प्रदेश के लिए 16,206 घर आवास योजना के अंतर्गत व 2373 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 2700 किमी की सडक़ें प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत मंज़ूर करवाईं। जहां तक पैसों की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार ने पहले दो किस्तों में 180-180 करोड़ दिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top