खबर आज तक

dharamshala

हिमाचल विधानसभा में 6 नवनिर्वाचित विधायकों को अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा सदस्य के रूप में दिलाई शपथ

मुख्यमंत्री बोले कांग्रेस को मजबूत सरकार बनाने के लिए थी केवल एक विधायक की आवश्यकता जनता ने जीता कर भेजे 4, 4 जून को सरकार बनाने वाली भाजपा को मिला जवाब

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का पलटवार सरकार की स्थिरता पर अभी भी संशय बरकरार

शिमला : हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में 6 नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को शिमला में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इस मौके पर हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 2 भाजपा और 4 कांग्रेस से जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायकों को शपथ दिलाई. इस दौरान धर्मशाला से सुधीर शर्मा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल दोबारा चुनकर विधानसभा पहुंचे, वहीं लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा, सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा ने विधायक के रूप में शपथ ग्रहण की.

इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में चुने जाने को लेकर खुशी जताई. इस दौरान उन्होंने विधायक बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास रहेगा

नव निर्वाचित विधायक हिमाचल विधानसभा

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के लोग 4 जून को प्रदेश में सरकार बनाने की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा कि वह लगातार इस बात का जिक्र कर रहे थे कि सरकार मजबूत करने के लिए कांग्रेस को केवल एक विधायक की आवश्यकता थी. मगर प्रदेश की जनता ने चार कांग्रेस के विधायकों को जिताकर विधानसभा भेजा. उहोंने कहा कि अब विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 38 हो गई है. प्रदेश सरकार अगले साढ़े 3 साल तक प्रदेश की जनता सेवा करेगी.

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि हिमाचल चुनाव में भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटें जीती जिसमें एक सीट भाजपा ने कांग्रेस से छीनी है. इस दौरान उन्होंने सरकार की स्थिरता पर फिर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है ऐसे में सरकार की स्थिरता पर संशय बना हुआ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायकों के बारे में मुख्यमंत्री ने जो सार्वजनिक रूप से कहा है उसको लेकर विधायकों ने भी मानहानि का मामला दायर किया है जो मुख्यमंत्री को आने वाले वक्त में भुगतना पड़ेगा.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top