*सरकार चलाने के काबिल नहीं थे सुक्खू , इसलिए कभी मंत्री तक न बन सके: सुधीर शर्मा*
*भाजपा प्रत्याशी ने सीएम पर साधा निशाना, संगठन की तरह रौब दिखाकर नहीं चलता प्रशासन, तालमेल बिठाना जरूरी*
धर्मशाला: धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू पार्टी संगठन तो चला सकते हैं, लेकिन सरकार चलाना उनके वश की नहीं है, इसलिए उन्हें सीएम तो दूर पहले कभी मंत्री तक भी नहीं बनाया गया । सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू तानाशाही से सरकार को चलाना चाह रहे हैं, लेकिन वह भूल गए सरकार चलाने के लिए प्रशासन, मंत्रीमंडल और जनता से सामजस्य बिठाना पड़ता है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि अडिय़ल रवैये के चलते सुक्खू कभी मंत्री तक न बन सके और उनकी नाकामयाबी का नतीजा पूरा प्रदेश आज देख रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुक्खू जनता को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर तानशाही से सरकार चलाना चाहते हैं, जो किसी लोकतंत्र में संभव नहीं है और जनता बहुत जल्द अपने मत का प्रयोग कर कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने वाली है। भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है।
सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए पूछा है कि विकास के नाम पर धर्मशाला को छलने वाले अब किस मुंह वोट मांगे रहे हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि पिछले कई महीनों से धर्मशाला की जनता सीयू का पैसा जमा करवाने को सीएम से गुहार लगाती रही, लेकिन सीएम सुक्खू ने उनकी एक न सुनी और अपनी मित्रमंडली को खुश करने में लगे रहे। सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम ने सोचा था वह पांच साल यूं ही धर्मशाला की जनता को ठग कर सरकार चला लेंगे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि जो जनता सरकार बना सकती है, वही जनता सत्ता से बाहर भी कर सकती है।
वर्तमान की बात करें तो विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन से सीएम बौखला गए हैं, उन्हें समझ आ गया कि अब उनकी कुर्सी जाने वाली है, इसलिए वह फिर से लोगों से वोट मांगने के लिए धर्मशाला की गलियों की धूल छान रहे हैं। उन्होंने सीएम से पूछा कि वोट मांगने से पहले धर्मशाला की जनता को यह जरूर बताएं कि सीयू के पैसे क्यों नहीं जमा करवाएं, धर्मशाला के विकास को क्यों रोक दिया ।