शिमला|सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार सभी विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति मंडल खोलेगी.
पवन काजल के जल शक्ति मंडल से संबंधित सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के अंतिम समय में खोले गए जो मंडल बंद किए गए थे, उनमें से तीन को खोल दिया गया है.
सीएम ने कहा कि जैसे जैसे आर्थिक स्थिति ठीक होगी वैसे वैसे सभी हलकों में मंडलों को खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति मंडल नही है , वहां प्राथमिकता के आधार पर खोले जाएंगे
उन्होंने विपक्ष से कहा कि आपने जाते जाते आठ मंडल खोल दिए थे. उन्होंने कहा कि सरकार अभी 68 हलकों में मंडल खोलना चाहती है
रणधीर शर्मा द्वारा नादौन में जल शक्ति मंडल दोबारा खोलने पर सवाल उठाया और कहा कि इसके लिए कौन सा फॉर्मूला लगाया गया है.
इस पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन में वही फार्मूला लगा जो राजगढ़ में लगा है. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करते है.
उन्होंने कहा कि नैना देवी सहित सभी हलकों में जलशक्ति मंडल खोलेंगे
इससे पहले जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पूर्व में ऐसे 1000 संस्थान बंद कर दिए जो की आठ से नौ माह से चल रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके सिराज हल्के के बालीचोकी में जो जल शक्ति मंडल खोला था उनको बंद कर दिया गया.
रणधीर शर्मा ने सीएम के विधानसभा क्षेत्र नादौन के जल शक्ति मंडल खोलने पर सवाल उठाया और कहा कि इसके लिए कौन सी नीति अपनाई गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने
एम्स के लिए कोठीपुरा में जल शक्ति विभाग का मंडल खोल था, जिसको बंद कर दिया गया है. उन्होंने मांग कि सरकार नैना देवी समेत अन्य बंद किए मंडल को तुरंत खोले.