नई दिल्ली में कल शाम सात बजे होगा कार्यक्रम, गगल एयरपोर्ट से राष्ट्रीय राजधानी रवाना
धर्मशाला। हिमाचल में प्रदेश सरकार से उपचुनाव की सबसे बड़ी लड़ाई जीतने वाले दिग्गज फायर ब्रांड नेता सुधीर शर्मा की चर्चा पूरे देश में है। इसी कड़ी में उन्हें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए खासतौर से न्योता मिला है। इस पर धर्मशाला से विधायक व तेजतर्रार स्मार्ट भाजपा लीडर सुधीर शर्मा शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सुधीर शर्मा रविवार शाम सात बजे होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में दुनिया भर से 7000 लोगों को न्योता भेजा गया है। रविवार की शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी का शपथ ग्रहण होगा। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला से जारी बयान में कहा कि दुनिया के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश के लिए वह प्रधानमंत्री के समक्ष समय समय पर मांगें उठाएंगे। हिमाचल को देश-दुनिया में माडल बनाना उनका लक्ष्य है।
सीनियर लीडर्ज से होगी मुलाकात
शपथ समारोह के बाद सुधीर शर्मा दो-तीन दिन के लिए नई दिल्ली रुक सकते हैं। इस दौरान वह शीर्ष भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह शीर्ष नेताओं से हिमाचल के सियासी हाल पर बातचीत करने के अलावा नई सरकार से धर्मशाला व हिमाचल के लिए खास योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
धर्मशाला उपचुनाव में सरकार को दी मात
सुधीर शर्मा ने हिमाचल में सबसे बड़ी सियासी जंग जीती है। धर्मशाला में उनका मुकाबला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व प्रदेश सरकार से था। इस कड़े मुकाबले में सुधीर शर्मा ने अपने सियासी कौशल का परिचय देते हुए सरकार व कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया। उन्होंने चुनाव में किसी पर व्यक्तिगत कटाक्ष नहीं किया। ऐसे में पूरे देश में उनकी प्रतिभा का लोहा माना जा रहा है।