सरकार अब सीधे किसानों को देगी 700 रुपए
पशुओं में माइक्रो चिप लगाने का भी होगा ट्रायल
धर्मशाला/ प्रदेश में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए नए कदम उठाने जा रही है.
पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने भवानी सिंह पठनीय के बेसहारा पशुओं को लेकर लाए संकल्प प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सरकार अब 700 रुपए प्रति पशु किसानों को सीधे देगी. जो पशु दूध नहीं देते उनके पालने के लिए किसानों को 700 रुपए दिए जाएंगे. अभी गौसदनों हैं को ही यह राशि दी जा रही है.
चंद्र कुमार ने कहा बेसहारा पशुओं की टैगिंग को भी बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पशुओं में माइक्रो चिप स्किन में लगाने के विकल्प पर भी काम किया जा रहा है. इस चिप में पशु, मालिक, संबंधित पंचायत और ब्लॉक का नंबर रहेगा.उन्होंने कहा कि इसको प्रायोगिक तौर पर प्रदेश में शुरू किया जायेगा.
पशुपालन मंत्री ने कहा कि इसके अलावा विभाग इसके लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिसमें पंचायत स्तर पर हर किसान के पशुओं का ब्योरा होगा. इसमें दूध देने वाले और बिना दूध देने वाले पशुओं का अलग अलग ब्योरा रहेगा और इसकी साप्ताहिक आधार पर मॉनिटर भी किया जायेगा, जिससे इन पशुओं की ट्रैकिंग दी जाएगी.
मंत्री ने कहा कि गौसदनों में पशुओं की मौतें काफी देखने की सामने आ रही है, इसको रोकने किए भी सरकार काम करेगी. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गौ सदन आधुनिक और सारी सुविधाएं हों और वे खुले हों.