कांग्रेस प्रत्याशी बोले, सीएम सुक्खू के मार्गदर्शन में धर्मशाला के विकास को देंगे रफ्तार
धर्मशाला/ उपचुनाव में धर्मशाला से कांग्रेस के प्रत्याशी भले ही चुनाव मैदान में हार गए हों, लेकिन उनके हौंसले अभी बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि मैं चुनाव हार गया हूं, लेकिन लोगों का विश्वास नहीं हारा हूं। उन्होंने जनमत को स्वीकार करते हुए सभी मतदाताओं का साधुवाद करते हुए कहा कि मैं कभी भी आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। धर्मशाला के विकास का विजन लेकर राजनीति में आया हूं, इसके लिए हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूंगा।
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार अभी साढ़े तीन साल और मजबूती के साथ चलने वाली है। सीएम सुक्खू के नेतृत्व में धर्मशाला में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। धर्मशाला में चल रहे प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाने के साथ-साथ नई योजनाएं भी स्मार्ट सिटी के लिए लाना मेरी प्राथमिकताओं में शुमार है। जग्गी ने कहा कि सीएम सुक्खू के कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने के संकल्प को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि चुनावी कैंपेन के दौरान मैं हर वार्ड के लोगों से मिला हूं। इस दौरान लोगों ने मुझे कई समस्याओं से अवगत करवाया है। सभी समस्याएं मेरे ध्यान में हैं। जल्द ही सीएम सुक्खू की समक्ष सारी समस्याओं को रखूंगा और उनका निदान करवाने का प्रयास करुंगा। जग्गी ने कहा कि चुनावी कैेपेन के लिए महज 15 दिन का ही समय मिला था, इसलिए कहीं कमियां रह गई होंगी, उन्हें भविष्य में दूकर आगे वढ़ेंगे।